10 % क्षैतिज आरक्षण मिलने के बाद राज्य निर्माण सेनानियों ने बैठक में राज्यपाल और मुख्यमंत्री और उनकी टीम का जताया आभार, बांटी मिठाई
- यह बहुत बड़ी बात है सरकार ने 10 फीसदी क्षतिज आरक्षण दिया है राज्य आन्दोलनकारियों को, मैंने इसके हक़ में हूँ : संजय शाश्त्री
- हम एक सीढ़ी ऊपर चढ़े हैं आगे भी हमारी अन्य मांगें भी पूरी करेगी सरकार, हमें धामी सरकार पर भरोसा : डीएस गुंसाई
- चिन्हीकरण की मांग है लेकिन सरकार जो फाइलें दबी उनका पहले करे, आरक्षण देने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्टी टीम की अहम भूमिका
- धामी सरकार में सबसे ज्यादा काम हुए राज्य आन्दोलनकारियों के एक बार नहीं बल्कि चार चार बार
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों (उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी) की एक अहम बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में हुई. गई बैठक में राज्य सरकार द्वारा 10% क्षैतिज आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर होने पर राज्यपाल तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एवं उनकी पूरी टीम का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया तथा सबको शुभकामनाएं दी गई.
बैठक में सभी ने राज्य सरकार तथा राज्यपाल का आभार प्रकट किया. वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरक्षण बिल पास करके हजारों आन्दोलनकारियों के सपनों को साकार करने का काम किया है. जिसके लिए हम सब आपका तहे दिल से आभारी हैं. बैठक में यह भी कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निश्चित रूप से आंदोलनकारियों की सपनों को तथा स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे. हमारी जो और भी मांगे हैं, उनको भी पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे. बैठक के बाद सभी राज्य निर्माण सेनानियों ने मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. सरकार को बधाइयां दी. बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा डी एस गुसाईं गंभीर मेवाड़ संजय शास्त्री बलवीर सिंह नेगी गुलाब सिंह रावत युद्धवीर चौहान बिशमबर दत्त डोभाल राजेश शर्मा राजेश शर्मा पत्रकार सरोज डिमरी कुसुम लता शर्मा प्रेमा नेगी लक्ष्मी बूढ़ा कोठी सुशीला पोखरियाल मुन्नीधयानी जयंती नेगी रविंदर कौर जय डोभाल अंजू गैरोला विश्वेश्वरी बिष्ट माहेश्वरी बिष्ट शीला ध्याध्यानी राम उनियाल यशोदा नेगी यशोदा चमोली विशेश्वरी मनोरी सहित सैकड़ो राज्य आंदोलनकारी सम्मिलित थे बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.