ऋषिकेश में  IPS के लिए चयन होने के बाद नीति अग्रवाल का किया सम्मान  अग्रवाल सभा ने

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :बुधवार को  अग्रवाल सभा ऋषिकेश द्वारा  नीति अग्रवाल के यूपीएससी में सिलेक्ट होने के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जो अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड ऋषिकेश में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल एवं महिला आयोग के अध्यक्ष  कुसुम कंडवाल ने सामूहिक रूप से शिरकत की.
कार्यक्रम में नीति ने अपने 6 साल की पढ़ाई की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया और कहा की सफलता पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट लगन और निष्ठा अति अनिवार्य है. यही सफलता की कुंजी है. मुख्य अतिथि मंत्री  डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने संस्मरण और शुभाशीष नीति को प्रदान की. कुसुम कंडवाल ने भविष्य में ईमानदारी से पीड़ित और जरूरत की मदद करने का आश्वासन नीति से लिया.आपको बता दें,  नितिन ऋषिकेश की इकलौती सफल कैंडिडेट हैं जो आईपीएस के लिए सेलेक्ट हुई हैं. उनका 383 वां रैंक आया है UPSC परीक्षा में.
कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने की. मंच संचालन महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने किया. इस आर पर  कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल,अग्रवाल सभा  के  मंत्री पवन गोयल. वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गुप्ता सहित एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल सौरव गर्ग कपिल गुप्ता ज्ञान प्रकाश अग्रवाल बांके बिहारी अग्रवाल अनुराग अनिल बंसल मुकेश सिंघल रामकिशन अग्रवाल एडवोकेट अर्चित गुप्ता अमित गर्ग मीनू गर्ग सीमा अग्रवाल सहित सैकड़ों लोगों ने शुभाशीष एवं आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम में नीति अग्रवाल के पिता संजय अग्रवाल एवं माता रितु अग्रवाल ने नीति के अब तक के जीवन काल पर प्रकाश डाला.

Related Articles

हिन्दी English