रुद्रप्रयाग :53 वर्ष बाद अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी  पहुंची अपने गांव भटवाड़ी, अब चमकेगा गाँव

ख़बर शेयर करें -
रुदप्रयाग : घर वापसी….!! बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री #हिमानी शिवपुरी ने अपनी जन्मभूमि #उत्तराखंड के #रुद्रप्रयाग जिले में स्थित #भटवाड़ी गांव पहुंची. उन्हूने गाँव  को गोद लिया है. जिसके चलते बीते सोमवार को हिमानी 53 सालों बाद अपने मायके के गांव भटवाडी पहुँची है. जहां पर पहुंचते ही सभी ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया है. अब जल्द ही #हिमानी गांव की छवि सुधारने के लिए काम करती हुई नजर आने वाली . बता दें बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने अपना गांव रुद्रप्रयाग जिले के भटवाड़ी को गोद लिया है. जिसके चलते बीते सोमवार को हिमानी 53 सालों बाद अपने चाचा पीतांबर दत्त भट्ट और अपने भाई हिमांशु भट्ट के साथ अपने मायके के भटवाड़ी गांव पहुंची. इस दौरान गाँव वालों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया. इससे अभिभूत हिमानी ने सबक धन्यवाद कहा. ख़ुशी जाहिर की अपने गाँव आई. CRDT: इन्टरनेट 

Related Articles

हिन्दी English