देहरादून : अब ऊर्जा विभाग की नियक्तियों पर भी उठने लगे सवाल, AE और JE भी STF के निशाने पर, पेपरलीक मामले में कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी !

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : उत्त्तराखण्ड पंतनगर विश्वविद्यालय और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में घपले को लेकर उत्तराखंड STF ने यूपीसीएल मुख्यालय को भी जांच के घेरे में ले लिया है।

यहां से चयनित AE और JE का ब्यौरा जुटाया गया है। न सिर्फ उनके नाम बल्कि आवासीय पते के साथ मोबाइल नंबर भी एसटीएफ अपने साथ ले गई है । यूपीसीएल में 2021 में पंतनगर विश्वविद्यालय के 68 असिस्टेंट इंजीनियर और 150 के करीब जूनियर इंजीनियर चयन आयोग से चयनित होकर आए थे। अब पंतनगर विश्वविद्यालय और चयन आयोग की भर्तियों पर सवाल उठे हैं और पेपर लीक कर नकल के माध्यम से अभ्यर्थियों के चयनित होने के एक के बाद एक मामले सामने आए हैं, जिसकी STF जांच कर रही है।

ALSO READ:  BHEL के पूर्व GM ने ट्रेन के आगे कूद कर जीवन लीला समाप्त की

इसी कड़ी में एसटीएफ की टीम ने देर शाम 7:00 बजे यूपीसीएल मुख्यालय पहुंचकर दोनों परीक्षाओं में चयनित लोगों की सूची अपने कब्जे में ली है। साथ ही इनसे जुड़े कई अहम दस्तावेज भी यूपीसीएल मैनेजमेंट से लिए गए हैं।

Related Articles

हिन्दी English