शरद पूर्णिमा के दिन साधु संतों का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात :एडवोकेट रमाबल्लभ भट्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : तपोवन निवासी अधिवक्ता और गौ सेवक रमाबल्लभ भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया,  सोमवार को उनके अवतरण दिवस पर,  सुबह सबसे पहले टिहरी से राजेंद्र चमोली  उसके बाद  भद्रकाली रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं उसके बाद गंगा रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं अजय दास एवं महामंडलेश्वर जगतगुरु द्वारा आचार्य दयारामदास  देवाचार्य   महाराज, पंडित रवि शास्त्री, राजेश पुरी, संदीप पवार, राजेश रावत, कमल सिंह राणा  घनश्याम नौटियाल  आदि ने आशीर्वाद देकर के कृतार्थ किया.  मैं सबका आभारी हूं यह सब सर पर पदम पूज्यनीय  दयाराम दास महाराज  का अपने गृह निवास पर चरण पादुका पूजन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ…शरद पूर्णिमा के दिन साधु संतों का आशीर्वाद मिलना  रामलीला के पदाधिकारी का आगमन अनेक सामाजिक लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात है.

Related Articles

हिन्दी English