त्रिवेणी घाट पहुंचे ADM प्रशासन जय भारत ने लिया जायजा अधिकारियों के साथ

ख़बर शेयर करें -
जल पुलिस चौकी के अन्दर जवानों से समस्या जानते हुए ADM प्रशासन जय भारत साथ में प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा
  • SDM योगेश मेहरा ने SNA रमेश सिंह रावत को कहा नटराज से लेकर श्यामपुर तक सड़कों पर लाइटें बहुत कम जल रही हैं उसका जल्द  संज्ञान लें 
  • जल पुलिस चौकी में इतनी बड़ी राफ्ट है जिसको उठाने , रखने में कम से कम ६-७ लोग चाहिए, टीम ने एक डुग्गी और एक छोटी राफ्ट की मांग की है, ताकि एक दो आदमी उनको उठा कर नदी में जा सकें कोई भी अप्रिय घटना होने पर रेस्क्यू किया जा सके 
  • कावड़, बाढ़ को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं अधिकारियों को, कोई कोताई न बरती जाए, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों 
  • जल पुलिस चौकी को थोड़ी उंचाई में रखने की मांग की है, कम से कम ३ से ४ फीट उंचाई सीमेंट का चबूतरा बना कर चौकी को उसमें रखा जाए 
oppo_2

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला)  कांवड़ यात्रा का आगाज होने वाला है।विभिन्न राज्यों से कांवड़िए ऋषिकेश में अभी से  नजर आने लगे हैं।  शुक्रवार को एडीएम प्रशासन जय भारत  कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने ऋषिकेश पहुंचे। त्रिवेणी घाट पहुंचकर उन्होंने बाढ़  प्रबंधन ,आपदा प्रबंधन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एडीएम प्रशासन में त्रिवेणी घाट स्थित जल चौकी  पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर जल पुलिस ने एडीएम से अपनी पुरानी मांग के लिए अवगत कराया.  जिसमें बड़ी राफ्ट के साथ एक  छोटी राफ्ट मुहैया करने का अनुरोध किया। एक डग्गी भी की मांग की गयी.  एडीएम प्रशासन ने जल पुलिस चौकी से सम्बंधित कर्मचारी और अधिकारियों को  एक प्रपोजल बनाकर भेजने को कहा है.  जिस पर शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.  इस अवसर पर जल पुलिस ने  चौकी को थोड़ा सा ऊंचा करने के लिए भी एडीएम प्रशासन से मांग की है । जल पुलिस कर्मियों द्वारा एडीएम  प्रशासन को अवगत कराया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा का पानी जल चौकी में घुस जाता है. ऐसे में चौकी को यहाँ से हटाना पड़ता है पानी में कहीं बह  न जाए करके.  साथ ही घाट पर नजर बनाये रखने के लिए उंचाई रहेगी तो पूरे घाट जवानों के नजर में रहेगा. कोई अप्रिय घटना होने पर तुरंत वे हरकत आ कर किसी का भी जीवन बचा सकते हैं.  आपको बता दें, घाट पुलिस चौकी का अहम रोल रहा है लोगों का जीवन बचाने में. सैकड़ों रेस्क्यू अभी तक कर चुकी है यह चौकी. जल पुलिस के जवान और आपदा राहत दल के जवानों की नजर घाट पर हमेशा रहती है.  जवानों ने चौकी के लिए  एक ऊंचा चबूतरा बनवाने की मांग करी ‌है जिस पर चौकी सुरक्षित रहेगी. । निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन के साथ एसडीएम योगेश मेहरा, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत,  कोतवाल प्रदीप राणा, जल पुलिस की तरफ से हरीश गुंसाई, चैतन्य त्यागी और विनोद सेमवाल  एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मी मौजूद रहे.

ALSO READ:  कालागढ़ : दहेज के कारण अभियुक्त ने पत्नी की गला घोंटकर की थी हत्या, पति गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English