नेशनल गेम्स…फूलचट्टी में होने वाली “सलालम प्रतियोगिता” के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह ने किया ब्रीफ पुलिस बल को
ऋषिकेश : अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह द्वारा फूलचट्टी में होने वाली “सलालम प्रतियोगिता” के दृष्टिगत ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को किया ब्रीफ।सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सतर्क रहकर त्रुटिरहित ड्यूटी करने के दिये सख्त निर्देश. “38 वें राष्ट्रीय खेल 2025” का आयोजन उत्तराखण्ड में शुरू हो चुका है जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन सकुशल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। इन्हीं में से लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत फूल चट्टी में सलालम (कैनोइंग) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04.02.2025 से 06.02.2025 तक होना है। इसके दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह द्वारा इस दौरान ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल व एसडीआरएफ के सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों को ब्रीफ किया गया। जिसमें सभी कार्मिक को कर्तव्यनिष्ठ होकर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के साथ ही ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करने के सख्त निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री अनुज कुमार,प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला श्री रवि सैनी सहित अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी भी मौजूद रहे।