ऋषिकेश: अभिनेत्री रश्मि देसाई पहुंची त्रिवेणी घाट, मां गंगा की आरती की, गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने किया स्वागत, सेल्फी की लगी होड़

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट पर आज शाम कड़ी सुरक्षा के बीच अभिनेत्री रश्मि देसाई पहुंची। उन्होंने मां गंगा की आरती की। इस दौरान गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने माला पहनाकर रश्मि देसाई का स्वागत किया। वहीं जब लोगों को पता लगा कि रश्मि देसाई पहुंची है तो लोग उनके साथ सेल्फी खींचने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखाई दिए। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी और वह तुरंत आरती करने के बाद अपने होटल लौट गई। रश्मि शूटिंग के सिलसिले में ऋषिकेश पहुंची है।

त्रिवेणी घाट पर देर शाम जैसे ही गंगा आरती शुरू होने वाली थी। तभी पुलिस सुरक्षा के बीच अभिनेत्री रश्मि देसाई घाट पर पहुंची और मां गंगा की आरती में शामिल हुई । गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने अपने बीच अभिनेत्री रश्मि देसाई को पाया तो उन्होंने भी फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया और पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा की आरती कराई ।अपने बीच अभिनेत्री रश्मि देसाई को पाकर लोग काफी खुश हुए और सेल्फी खिंचवाने की होड़ सी लगी हुई थी। रश्मि देसाई ने मां गंगा की आरती की और मां गंगा का आशीर्वाद लेकर कुछ देर रुकने के बाद रश्मि देसाई वापस होटल के लिए रवाना हो गयी।इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के दौरान कड़े इंतजाम किए गए थे।

ALSO READ:  अधिकारियों को निर्देश, शारदा कॉरिडोर के कार्यों में तेजी लाई जाए-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को हुआ था असली नाम इनका शिवानी देसाई है। रश्मि अभिनेत्री के साथ-साथ एक डांसर भी हैं। रश्मि ने आसाम की फिल्मों में भी काम किया है उसके बाद बॉलीवुड में यह लमहे जुदाई के शाहरुख खान के साथ और रवीना टंडन के साथ फिल्म की हिंदी फिल्म शबनम मौसी में भी उन्होंने काम किया भोजपुरी फिल्म में भी उन्होंने काम किया है बलमा बड़ा नादान उनकी फिल्म आई थी उसके बाद गब्बर सिंह आई वे कब होई गवना हमार फिल्म में भी आई उसके बाद हुए कई टेलीविजन सीरियल्स में दिखाई दी और वर्तमान में कई नाटकों में उनका अभिनय देखने को दर्शकों को मिल रहा है।

ALSO READ:  ऋषिकेश में  दंगल का पहला दिन,   प्रवीण पहलवान  दिल्ली ने जीता पहला स्थान

Related Articles

हिन्दी English