अभिनेता ने खाई कसम, कहा अगर 10 मार्च को यूपी में योगी की हार नहीं हुई तो इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा, जय बजरंग बली : कमाल राशिद खान

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली :उत्तर प्रदेश के एक अभिनेता ने कसम खायी है अगर 10 मार्च को योगी आदित्यनाथ की हार नहीं हुई तो मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊँगा. इनका नाम है कमाल राशिद खान. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके ने कुछ ऐसा कह डाला है कि उन्होंने खुद विवादों को न्यौता दिया है।उलूल जुलूल बयान से विवादों में रहते हैं ये जनाब. कभी भी कुछ भी बोलने लगते हैं. इससे पहले भी कई सेलेब्रिटी के खिलाफ बोल चुके हैं.

ALSO READ:  डोईवाला नगरपालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार मो.अकरम ने कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल के समर्थन में नाम वापस लिया

हाल ही में केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है। जिसे पढ़कर ट्विटर यूजर्स धड़ल्ले से रिएक्ट कर रहे हैं। उन्होंने जोश में आकर ये कह दिया है कि अगर यूपी में योगी जी जीते तो वो हमेशा के लिए भारत छोड़ देंगे। उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर उनके ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, केआरके ने अपने अने ट्वीट में लिखा है, ‘आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली’। इसके बाद कुछ यूजर्स उनके इस ट्वीट पर अजब-गजब ट्वीट करते भी दिखाई दे रहे हैं।एक ट्वीट तो ऐसा किया है जिसमे फोटो लगाई है मधु की यानी हनी की लिखा है यह हनी मैंने ऑस्ट्रेलिया से मंगाया है योगी जी की हार की ख़ुशी में.

Related Articles

हिन्दी English