ऋषिकेश : अभिनेता राजकुमार राव ने दौड़ाई बाइक घाट रोड पर…फिल्म का नाम जानिये

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : अभिनेता राजकुमार राव फिर ऋषिकेश पहुंचे हैं अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए और ऐसे में शुक्रवार को उन्होंने बाइक दौड़ाई घाट रोड पर. अभिनेत्री तृप्ति डुमरी भी उनके साथ थी. शॉट में  पुराने मॉडल की  बाइक थी जिसमें अभिनेत्री को पीछे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं राज कुमार राव, इसके अलावा आज राम झूला और लक्ष्मण झूला के बीच शूटिंग जारी है गंगा नदी के किनारे।भागीरथी घाट पर सुबह से ही शूटिंग जारी थी.

ALSO READ:  CM धामी ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री  भूपेंद्र यादव का स्वागत किया

फ़िल्म का नाम विक्की विद्या का व वाला वीडियो… है. फिल्म राजकुमार राव के अलावा तृप्ति डुमरी, विजय राज, राजपाल यादव, टीक तलसानिया, अर्चना पूर्ण सिंह , मल्लिका सहरावत  आदि अभिनय कर रहे हैं। फिल्म का 90% हिस्सा ऋषिकेश में  में शूट होना है और बतया जा रहा है यह  ऋषिकेश के एक मोहल्ले की कहानी पर आधारित है यह फिल्म. फिल्म कॉमेडी बताई जा रही है.

Related Articles

हिन्दी English