ऋषिकेश में डीलक्स धूप की कालाबाजारी, अवैध रूप से भण्डारण और आपूर्ति व वितरण करने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हुई

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा डैनिम डीलक्स धूप का अवैध रूप से भंडारण, आपूर्ति व बिक्री कर काला बाजारी कर रहे दुकानदारो के विरूद्ध की गयी कार्यावाही 
ऋषिकेश : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पी के राणा ने के मुताबिक़,    दिनांक 06.09.2025 को हबीब उर रहमान s/o अब्दुल रहमान R/O F-16, 4th फ्लोर, नफीस रोड, बटला हाऊस, जामिया नगर, ओखला, नई दिल्ली – 110025, Always Detective Services Pvt. Ltd. , 5, चारुचंद्र एवेन्यू, 2nd फ्लोर, कोलकाता में Operation Executive के पद पर कार्यरत हूँ । Anant Industries जुमेराती कॉर्नर घोरा नक्काश रोड भोपाल मध्य प्रदेश जो डेनिम डीलक्स धूप बत्ती बनाती है ने हमारी कंपनी ऑलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को पावर ऑफ अटर्नी द्वारा जालसाजों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने व उक्त विषय में कानूनी पक्ष देखने हेतु नियुक्त किया है। Anant Industries की लीड पर बाजार सर्वेक्षण के दौरान हमें पता चला कि आप के थाना अधिकार क्षेत्र आदर्श ग्राम बसअड्डा  आई०एस०बी०टी० रोड पर कुछ दुकान दार हमारी कंपनी Anant Industries के ब्रांड पूजा पाठ डैनिम डीलक्स धूप का अवैध रूप से भंडारण, आपूर्ति व बिक्री कर काला बाजारी कर रहे हैं।
उपरोक्त क्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिये गये । आदेश के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा टीम का गठन कर पुलिस टीम हबीब उपरोक्त के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर एक दुकान श्री नील कंठ ट्रेडिंग कंपनी पता दुकान न० 14, जी०एम०ओ०यू० कॉम्प्लेक्स, सुदामा मार्ग, ऋषिकेश पर कंपनी अनंत इंडस्ट्रीज़ के ब्रांड पूजा पाठ डैनिम डीलक्स धूप बत्ती का नकली माल खुले आम बिकता हुआ पाया । दुकान दार से पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने अपना नाम आकाश कुमार, पुत्र  धीरेन्द्र कुमार निवासी 101 आदर्श ग्राम, पुष्कर मंदिर मार्ग, ऋषिकेश बताया। मौके पर दुकान दार से मांगे जाने पर वह उक्त नकली माल का कोई जी०एस०टी० बिल नहीं दिखा सका। उक्त दुकान से पूजा पाठ डैनिम डीलक्स धूप बत्ती के 35 नकली बड़े डब्बे जिसमें प्रत्येक डब्बे में 12 पीस मौजूद थे मौके पर से बरामद किए गए और उन्हीं में से एक बड़ा डब्बा नमूना मोहर हेतु नकली का अलग से निकाला गया।
दूसरे दुकान दार से पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने अपना नाम आनंद सिंह सजवान पुत्र स्वर्गीय बुद्धि सिंह सजवान, निवासी 128, आदर्श ग्राम, आई०एस०बी०टी० रोड, ऋषिकेश बताया। मौके पर दुकान दार से मांगे जाने पर वह उक्त नकली माल का कोई जी०एस०टी० बिल नहीं दिखा सका। उक्त दुकान से पूजा पाठ डैनिम डीलक्स धूप बत्ती के 170 नकली बड़े डब्बे जिसमें प्रत्येक डब्बे में 12 छोटे पीस मौजूद थे मौके पर से बरामद किए गए और उन्हीं में से एक बड़ा डब्बा नमूना मोहर हेतु नकली का अलग से निकाला गया।उक्त दुकानदारो  से बरामदशुदा पूजा पाठ डैनिम दिलाक्स धूप बत्ती का सभी नकली माल मौके पर से पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर थाना कोतवाली ऋषिकेश लाया गया। तथा कोतवाली ऋषिकेश मे उक्त दुकानदारो के विरूद्ध  मु0अ0सं0 443/2025 , 444/25 धारा -63/65 कोपीराईट एक्ट  बनाम आनन्द सिंह सजवाण व आकाश कुमार पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0   नवीन नंगवाल,
2-  उ0नि0  निखिलेश बिष्ट,
3-उ0नि0  विनय शर्मा 
4-का0  अमित राणा
5- का0 पुष्पेंद्र राणा,
6-का0 जयवीर 
7-का0  अँगेश्वर कुमार , 
8-का0  कुंदन
9-का0  कुंदन
10-म0का0 मोहनी  ,
 11-म0का0  पूजा 
12-म0का0 मित्रा,

Related Articles

हिन्दी English