ऋषिकेश में नदी-नालों की भूमि पर हुए अतिक्रमण व अवैध कब्जों पर आज से चिन्हीकरण का काम शुरू हो, 2 टीम तैयार

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश में अब अतिक्रमण अवैध कब्जे करने वालों की खैर नहीं । नदी-नालों की भूमि पर हुए अतिक्रमण व अवैध कब्जों पर आज से चिन्हीकरण का काम शुरू हो गया है। ऐसे में अतिक्रमणकारियों भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उच्च न्यायालय के आदेश पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने ऋषिकेश तहसील क्षेत्र के लिए दो टीमें गठित कर दी है, जोकि चार दिनो तक चलेगी । चिह्नीकरण के बाद तहसील की ओर से नोटिस जारी किए जाएंगे। ऋषिकेश तहसील में गडूल, रानीपोखरी ग्रांट व बड़कोट माफी, चिद्दारवाला और रायवाला छेत्र शामिल हैं।

ALSO READ:  सर्वसम्मति से  विवेक तिवारी  को अध्यक्ष चुना ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग & फिटनेस एसोसिएशन ने

आपको बता दें  देहरादून निवासी उर्मिला थापा ने देहरादून जनपद में श्रेणी- 6(1) की भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। जिस पर उच्च न्यायालय ने 31 अगस्त 2022 को आदेश पारित किए हैं। इस आदेश के तहत नदी-नालों के किनारे श्रेणी- 6(1) की लगभग 4.88 हेक्टेयर भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाना है। ऋषिकेश तहसील की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार किया गया है। ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी ने बताया कि श्रेणी 6(1) की जिस भूमि पर कृषि कार्य किया जा रहा है, उन्हें चार दिन के भीतर, जबकि जिन भूमि पर आवास बन चुके हैं उन्हें दो सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। समय सीमा में जो अतिक्रम स्वयं नहीं हटाते हैं उनके खिलाफ तहसील प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Related Articles

हिन्दी English