तल्ला भोगपुर से शराब तस्करी के आरोप में बनखंडी निवासी अभियुक्त गिरफ्तार,स्कूटी सीज
ऋषिकेश : एसएसपी जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निकट पर्यवेक्षण में आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत थाना लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा दिनांक 24.12.24 समय 14.20 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थान गंगा भोगपुर तल्ला से दौराने वाहन चैकिंग 1 अभियुक्त को अंग्रेजी शराब के साथ स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
साहिल कुमार पुत्र रूपचंद निवासी म0न0 457 गली न0 5 रेलवे रोड बनखण्डी सुभाषनगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 22 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-69/2024
धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
बरामद माल का विवरण-
1. 114 पव्वे नाजायज अंग्रेजी शराब
*अवैध शराब कुल कीमती 22800 रुपए*
2. स्कूटी संख्या-UK 14J 1290
*पुलिस टीम*
1.addlsi भानू प्रताप थाना लक्षमणझूला
2.HC 202 CP बलवीर चौहान थाना लक्षमणझूला
3.HG 1525 रविन्द्र कुमार