गोवा में दो रुसी महिलाओं की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

पणजी :  गोवा दो रुसी महिलाएं के मर्डर की खबर से चर्चा में है…आरोपी भी रुसी ब्यक्ति है. आरोपी का नाम एलेक्सी लियोनोव है…जो रूस का रहने वाला है.  दोनों मृतक महिलाओं में से एक महिला उसकी लिव इन पार्टनर है. जबकि दूसरी उसकी सहेली बताया जा रहा है. गोवा पुलिस के मुताबिक,   दो रूसी महिलाओं की हत्या की गयी है.   पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.  गोवा न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है.  हजारों पर्यटक गोवा घूमने आते हैं. गोवा में एक चौंकाने वाली घटना हुई है जो महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है. दो रूसी महिलाओं की हत्या कर दी गई है. जांच के दौरान हत्या का चौंकाने वाला कारण सामने आया है.

घटना को सुन गोवा  पुलिस भी हैरान है. इन महिलाओं के शव रस्सियों से बंधे हुए मिले.पुलिस को दोनों केस में  ह्त्या करने का  एक जैसा तरीका दिखाई दिया है.  दोनों शव शुक्रवार को मिले. पुलिस ने उनकी हत्या के सिलसिले में एक 37 वर्षीय रूसी नागरिक  एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया है.  मृतक महिलाओं के नाम एलेना कस्तनोवा (उम्र 37) और एलेना वनेवा (उम्र 37) हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक, दोनों महिलाओं की हत्या एक ही तरह से की गई थी. उनके गले चाकू से काटे गए थे. उनके हाथ रस्सी से पीछे की ओर बंधे थे. गुरुवार रात को आरोपी की लिव-इन पार्टनर एलेना कस्तनोवा की लाश गोवा के अरम्बोल में उनके किराए के घर में मिली. इसके बाद मामला सामने आया. मकान मालिक की शिकायत के मुताबिक, घटना रात 11 बजे के बाद हुई.

ALSO READ:  UK : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

दूसरी महिला आरोपी और कस्तनोवा की दोस्त थी. हत्या की जांच चल ही रही थी कि पुलिस को घटनास्थल से आठ किलोमीटर दूर मोरजिम इलाके में एक और रूसी महिला वनीवा की हत्या की सूचना मिली. जांच में पता चला कि वनीवा आरोपी और कस्तनोवा दोनों की दोस्त थी. पुलिस को मिले बयान के मुताबिक, कस्तनोवा और आरोपी करीब एक महीने से किराए के कमरे में रह रहे थे. 14 जनवरी को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. कस्तनोवा ने बगल में रहने वाली एक रूसी महिला से बीच-बचाव करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. हत्या के बाद आरोपी बालकनी से कूदकर भाग गया.

ALSO READ:  उत्तराखंड में जनकल्याण अभियानों की बड़ी सफलता, एक ही दिन में 14 कैंप और 6,368 प्रतिभागी

एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि उसने बाद में कस्तनानोवा को चीखते हुए सुना. जब तक वह कमरे में पहुंची, लियोनोव पहली मंज़िल की बालकनी से कूदकर भाग चुका था. फिर वह 15 जनवरी की शाम को लगभग आठ किलोमीटर दूर मोरजिम गांव गया और वानीवा को मार डाला. दोनों महिलाओं की हत्या के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है. पुलिस लियोनोव के बैकग्राउंड और संभावित क्रिमिनल कनेक्शन की भी जांच कर रही है. घटना होने के बाद विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा का भी मसला उठ खड़ा हो गया है. ऐसे में कहीं न कहीं स्थानीय लोगों और पर्यटकों में सुरक्षा को लेकर खौफ जरुर है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है, कहीं और हत्याएं तो नहीं की हैं आरोपी ने. क्योँ हत्या की ? इस मामले का कारण अभी सामने आना है.  मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English