मुनि की रेती थाना इलाके में 15 लाख की ठगी करने के आरोप में गुजरात से अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  • अंतरराज्यीय गिरोह के साइबर ठग को साइबर पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार, ASP जे आर जोशी ने दी जानकारी 

मुनि की रेती : थाना #मुनिकीरेती पर वादी  रविन्द्र सिंह के साथ 15 लाख रूपये की धोखा धड़ी के सम्बन्ध में FIR संख्या  113/2024 धारा 318(4), 61 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।आयुष अग्रवाल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल  के द्वारा साइबर अपराधों के अनावरण के लिए जनपद पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए है, इसी क्रम में मामले की गम्भीरता को देखते हुऐ उक्त मुकदमें की विवेचना जनपद के साइवर सैल को हस्तांतरित की गयी थी।उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान एक्सिस बैंक का एक खाता प्रकाश में आया था इस खाते का खाता धारक गुजरात निवासी संजय भाई सवालिया निकला, साथ ही एक मोबाइल नम्बर भी प्रकाश में आया जिसकी लोकेशन दुधाला गुजरात में मिली थी।

ALSO READ:  उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की पेंशन अब ट्रेजरी से निर्गत होगी, बैठक कर राज्य सरकार को कहा धन्यवाद

ADL. एसपी जेआर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया, दिनॉक 13-12-2024 को जनपद टिहरी की साइवर टीम को गुजरात के लिये रवाना किया गया था उक्त व्यक्ति को उसके घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर समय 11.15 गिरफतार किया गया था।अभियुक्त संजय सवालिया ने विवेचना में कोई सहयोग नहीं किया था जिस पर पुलिस टीम उसे स्थाई थाना पालीताना ग्रामीण लेकर आयी थी जहाँ पर हमारी साइवर पुलिस ने पूछताछ की थी पुलिस की पूछताछ में एक अन्य अभियुक्त कार्तिक भी प्रकाश में आया है। अभियुक्त संजय द्वारा एक्सिस बैंक का एटीएम, चैक बुक, नैट बैकिंक के यूजर नेम व पासवर्ड कार्तिक को देने की बात स्वीकारी है। अभियुक्त संजय का गुजरात से ही ट्राजिट रिमाण्ड लेकर जनपद टिहरी लाया जा रहा है।

बरामदगी-
1. एक मोबाइल फोन मय तीन सिम-
2. एक पेन कार्ड
3. कोटेक बैंक डेबिट कार्ड 5. एक डी एल
4. एक आधार कार्ड मुकदमे से सम्बन्धित।
नाम पता अभियुक्त-
संजय सवालिया पुत्र हिम्मत भाई
निवासी ग्राम दूधना थाना पालीताणा जिला भावनगर गुजरात।उम्र 28 वर्ष
.पुलिस टीम-
SI संजय मिश्रा
HC59 ओम प्रकाश
Ct 29 मयंक भट्ट।

Related Articles

हिन्दी English