टिहरी : जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 12 ग्रामीण मार्ग मलवा आने अवरूद्ध हैं

टिहरी : जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 12 ग्रामीण मार्ग मलवा आने अवरूद्ध हैं, जिनमे से 10 मार्गों के आज सांय तक खुलने की सम्भावना है। इनमंे पीएमजीएसवाई-2 के 03 मार्ग यथा आर.के.के. मोटर मार्ग किमी 35 से संतेगलख् आर.के.के.-रगड़गांव एवं मरोड़ा बनाली मोटर मार्ग किमी. 3 से कुण्ड, पीएमजीएसवाइ एनएनआर का एक मार्ग बनाली तल्ली से तलाई, पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर के 02 मार्ग गहड़ पाल्यापटाला व डागर कोठार पालीगोडी, लोनिवि नरेन्द्रनगर के 03 मार्ग यथा नरेन्द्रनगर डागर सोनी फर्त, अदवाणी बेरनी रौन्देली हाडीसेरा व नरेन्द्रनगर किनवनी नीर तथा लोनिवि टिहरी का एक मार्ग नन्दगांव-मठियाली शामिल है।बरसात के कारण बाधित मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत तपोवन, व्यासी, शिवपूरी, कौडियाला क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है। दैवीय आपदा/घटना तहसील घनसाली रा.क्षे. कठुड़ हिन्दाव, ग्राम अंथवाल में कल रात्रि की अतिवृष्टि से देवी मन्दिर के पीछे का आंगन चौक क्षतिग्रस्त हुआ।