दिल्ली-मेरठ हाई वे पर सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, 1 घायल, चारों कार सवार थे हरियाणा निवासी
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे कुशलिया गांव के पास एक गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट चार लोगों की मौके पर हुई मौत एक घायल है।
आज दिनांक-18-08-2022 समय करीब-1:00PM पर मेरठ से दिल्ली जाते समय ग्राम-कुसलिया के पास मेरठ हाइवे पर इको गाड़ी नम्बर-HR12AB0615 का अज्ञात खड़े वाहन में पीछे से टक्कर लगने से एक्सीडेंट हो गया जिसमें सवार थे उनके नाम हैं–
(1) सुमित पुत्र श्रीपाल उम्र करीब-34 वर्ष
(2) यगित पुत्र सुमित उम्र करीब-7 वर्ष
निवासीगण- गांव-कन्साल, थाना-सांपला,रोहतक,हरियाणा
(3) तेजपाल पुत्र राधेश्याम उम्र करीब-48 वर्ष
(4) बबली पत्नी तेजपाल उम्र करीब-40 वर्ष
निवासीगण-ग्राम-कोंडेल, थाना-पलवल,हरियाणा चारों की मृत्यु हो गयी व निकिता पुत्री सुमित उम्र करीब-10वर्ष ,निवासी-गांव-कन्साल, थाना-सांपला,रोहतक,हरियाणा को उपचार हेतु GTB अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर किया गया है.बाकी पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाही की जा रही है।



