ऋषिकेश : आईडीपीएल में राम मंदिर चौक पर कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल, एम्स में भर्ती

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बुधवार को शाम के समय आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में राम मंदिर चौराहे के पास एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।उसे तुरंत एम्स में भर्ती किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक हनी और विक्कू दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और काले की ढाल पर रहते हैं। विक्कू हरिद्वार से आया हुआ था अपने रिश्तेदारी में काले की ढाल।और बिक्कू कार चला रहा था सिटी गेट की तरफ।और दोनों आईडीपीएल से वापस अपने घर की तरफ जा रहै थे । जैसे ही राम मंदिर चौक के पास पहुंचे उनकी अल्टो कार UA 07 Q 1547 पहुंची मोटरसाइकिल सवार और कार की भीषण टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार जिसका नाम राकेश बताया जा रहा है घायल हो गया।आनन फानन में उसको काफी चोटें आई है और तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। हनी और विक्कू का कहना है कि हम लोगों ने ही उसे एम्स भी ले जाने में मदद की और इतनी तेजी से वह आ रहा था कि हमें एहसास ही नहीं हुआ कि किस टाइम पर उस ने टक्कर मार दी हमारी कार में।

ALSO READ:  उत्तराखंड: नारी 2025 एक एकेडमिक रिपोर्ट, सवालों के घेरे में आयी राष्ट्रीय वार्षिक रिपोर्ट और सूचकांक (एनएआरआई) 2025

फिलहाल idpl पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कार सवार दोनों युवक ठीक है लेकिन कार के साइड का दरवाजे में काफी नुकसान हुआ है ।वहीं कार मौके से ले जाकर कर मालिक अपने घर पर ले गए हैं।जैसा कि आप तस्वीरों में देख रहे हैं।वहीं मोटरसाइकिल अभी भी वहीं खड़ी है ।

ALSO READ:  हल्द्वानी : नीलकंठ हॉस्पिटल के मालिक की कार में चलते चलते लगी आग, बाल बाल बचे डॉ गौरव सिंघल

आईडीपीएल चौकी इंचार्ज चिंतामणि मैठाणी के अनुसार दोनों पक्षों के बयान दर्ज करे जा रहे हैं उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। घायल युवक का एम्स में उपचार जारी है। मोटरसाइकिल को काफी नुकसान पहुंचा है फ्रंट साइड से मौके पर मोटरसाइकिल अभी वहीं खड़ी है फ्रिज मोटरसाइकिल बताई जा रही है जिसका नंबर है UK17 A5938 है। वहीं
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

हिन्दी English