ABVP कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री से मिलने दिए जा रहा है NSUI को नहीं…ऐसा क्योँ ? छात्र हुए उग्र पुलिस के साथ झड़प

ख़बर शेयर करें -
  • एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री धामी से मिलने से रोका, पुलिस ले गयी बस में बैठाकर
  • छात्र हुए उग्र नारेबाजी कर छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं लम्बे समय से 
  • लगाया आरोप, ABVP कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री से मिलने दिए जा रहा है NSUI को नहीं…ऐसा क्योँ ? छात्र हुए उग्र पुलिस के साथ झड़प
ऋषिकेश : मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने के लिए पीजी कॉलेज ऋषिकेश से एम्स की ओर जा रहे थे बीच रास्ते में पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रोका गया। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति ने कहा कि एक और जहां एबीवीपी नेताओं को मुख्यमंत्री धामी से मिलने दिया जाता है वहीं दूसरी ओर हमें उनसे मिलने से पुलिस प्रशासन रोकती है. क्या पुष्कर सिंह धामी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मिलने से डरते हैं या जो न्याय के लिए लड़ रही है. सड़कों पर उतरकर उनकी बातों को दबाने का काम कर रहे हैं, हम निरंतर चुनाव बहाली की मांग करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. जब तक उत्तराखंड सरकार जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित नहीं कर देती, तब तक हम ऐसे ही सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगे।
छात्र नेता वैभव रावत व मानव रावत ने कहा कि हम पिछले कई समय से चुनाव की तिथि घोषित करने के लिए सरकार को ज्ञापन देतेआ रहे हैं. फिर  भी सरकार आंख बंद कर बैठी रही और अब चुनाव निरस्त कर छात्र नेताओं के भविष्य के साथ खेल रही है. हमारी यह मांग है कि जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित करे उत्तराखंड सरकार।
इस दौरान प्रदर्शन में  अखिल गुलियाल, हिमांशु कश्यप, इशू चौहान, अक्षय जाटव, अजय भारद्वाज, सुजल थापा, राहुल बिष्ट, आर्यन कुमार, विपिन शर्मा, कार्तिक कुशवाहा, सचिन राजपूत, विपिन गैरोला, आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English