ऋषिकेश के सबसे प्रतिष्ठित विद्यालय SVM में अभिषेक राणा बने टॉपर, गृह वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है -डॉ.गौरव वार्ष्णेय
  • अभिषेक राणा बने विद्या मंदिर के टॉपर, गृह वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

ऋषिकेश :  आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का गृह वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.गौरव वार्ष्णेय (प्रबंधक विद्या मंदिर, गणित विभाग ,विभागाध्यक्ष श्री देव सुमन कैंपस ऋषिकेश), शशि कंडवाल (प्रबंध समिति अध्यक्ष), डा.गिरीश मिश्रा (प्रबंध समिति सम्मानित सदस्य),निवर्तमान प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय एवं विद्यालय के  प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।वही विद्यालय के गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी एवं  सहायक परीक्षा प्रभारी कर्णपाल बिष्ट ने  बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 96% रहा।

प्रो.गौरव वार्ष्णेय प्रबंधक ने छात्र छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता को चूमने के लिए आपको अनुशासित रहते हुए आगे चलना होगा सफलता का एक ही  रहस्य है कि अगर *मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है।डा.शशि कंडवाल ने कहा कि ये छात्र छात्राओं का रिजल्ट नहीं बल्कि ये सभी अध्यापकों का रिजल्ट है सभी अध्यापकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्या मंदिर के आचार्य पूरे मनोयोग से छात्र छात्राओं के लिए समर्पित है सभी को अपनी बधाई देता हूं।डा.गिरीश मिश्रा ने  पुरस्कृत छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर एक बच्चा योग्य है किन्तु उसको योजित करने वाला अभिभावक व अध्यापक चाहिए। कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि “अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा आपके भीतर है हमें उसे पहचानना होगा और आगे बढ़ना होगा।पूरे विद्यालय के टॉप 10  ये रहे -अभिषेक राणा (प्रथम – 9th ), सृष्टि रतूड़ी( द्वितीय -9th), सांची चोपड़ा (तृतीय -9th), वैभव पंत (चतुर्थ -8th), आरुषि (पंचम-8th), शिवांश पंत (षष्ठ – 9th), विदुषी(सप्तम 9th), नमीष रतूड़ी( अष्टम-7th), निखिल रतूड़ी( नवम – 9th),आर्यन ( दशम- 11 th) साथ ही विद्यालय के वर्ष भर के नैतिक मूल्यों व शैक्षिक तथा अन्य सभी गतिविधियों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ छात्र गौरव प्रजापति एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रा सांची चौपड़ा भी पुरस्कृत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने  विद्यालय  व अपने  शहर का नाम रोशन करने वाले व  उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो इस वर्ष किसी भी कारण से सफलता को छू  नहीं पाए हैं वह निराश न हो बल्कि ओर मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल करे। कार्यक्रम में विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि  कार्यक्रम में सभी कक्षा के वर्ग में पहले ,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर विद्यालय परिवार द्वारा हौसला अफजाई भी की गई।  आचार्य पंकज मिश्रा के चले कार्यक्रम संचालन में हेमंत गुप्ता (पर्यावरण विद),दयाराम वार्ष्णेय,सतीश चौहान,उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, वीरेन्द्र कंसवाल , रविन्द्र परमार, रजनी गर्ग , एवं अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं ,अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English