ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने किया उत्तराखंड टॉप, सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आउट

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश ने एक बार फिर से राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमाया है। आज सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आउट हुआ है और उसमें ऋषिकेश के रहने वाले अभिनव उनियाल ने टॉप किया है।2nd टर्म के परिणाम घोषित हुए हैं।

उत्तराखंड में अभिनव डीएसबी गुमानीवाला के छात्र हैं।सीबीएसई ने शुक्रवार की सुबह कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए। बता दें कि उत्तराखंड से 12वीं सीबीएसई बोर्ड के टॉपर ऋषिकेश के अभिनव उनियाल हैं। जिन्होंने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तराखंड में टॉप किया है।  अभिनव उनियाल डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के छात्र हैं। उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वही उनके परिजनों में खुशी की लहर है। वहीं रुड़की की स्नेहा ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अभिनव की सफलता ने एक बार फिर से ऋषिकेश के रहने वाले युवा पीढ़ी के टैलेंट को सबके सामने ला कर रख दिया है।

Related Articles

हिन्दी English