आम आदमी पार्टी (aap) ने दिया समर्थन ऋषिकेश में निर्दलीय कुल्हाड़ी वाले मास्टर जी को
मेयर पद के लिए ऋषिकेश में कुल्हाड़ी वाले दिनेश चन्द्र मास्टर जी लड़ रहे हैं चुनाव
ऋशिकेश : आम आदमी पार्टी [aap] ने मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र “मास्टर जी” को समर्थन दिया है।पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी व्यापक जनहित और नगर हित में निकाय चुनाव मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दे रहे हैं।इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी मास्टर जी को विजयी बनाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है।