मध्य प्रदेश का युवक बहा गंगा नदी में, पूजा करने आया था परिवार संग ऋषिकेश


मुनि की रेती : दिनांक 15.8.2024 को आरती भार्गव पत्नी संजय भार्गव निवासी गुना मध्य प्रदेश चौकी तपोवन पर आए व बताया कि वह गुरूवार को सुबह कुल आठ लोग मध्य प्रदेश से बेरठ बाबा आश्रम ब्रह्मपुरी मैं तीन दिवस की पूजा हेतु आए थे. जहां समय करीब 8:00 बजे रात्रि आरती का भाई अमन शर्मा पुत्र निलेश शर्मा निवासी बदरवास जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश उम्र 21 वर्ष नदी किनारे था. अचानक गंगा नदी में बह गया है. सर्चिंग के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. फिर एस डी आर एफ टीम व जल पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा. इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, नदी में अत्यधिक बहाव है और अंधेरा होने के कारण सुबह फिर से सर्च किया जाएगा,