ऋषिकेश : गोविन्द नगर झुग्गी बस्ती में देर रात दबिश आबकारी टीम की, एक महिला गिरफ्तार

ऋषिकेश : आबकारी आयुक्त के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 02 जुलाई को आबकारी टीम ऋषिकेश व जनपदीय प्रवर्तन देहरादून और कोतवाली पुलिस ऋषिकेश के स्टाफ के साथ परशुराम चौक गोविन्द नगर झुग्गी बस्ती में सयुक्त दबिश दी गई दबिश के दौरान 01 महिला प्रवेश कश्यप पत्नी सतीश कश्यप के कब्जे से 90 पाउच टेट्रा पैक माल्टा बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।टीम में प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर उप आबकारी निरीक्षक अर्जुन सिंह , आशीष प्रकाश ,राकेश सिंह हेमंत सिंह ,गोविन्द सिंह,दीपा डोबरियाल प्रधान आबकारी सिपाही और कोतवाली पुलिस ऋषिकेश के 138 CPमोहक्कम सिंह व 434 CP पुष्पेन्द्र सिंह ,01 LC कुसुम मित्र महिला पुलिस टीम में शामिल रहे ।