यूपी : सुल्तानपुर में एक गौभक्त की अनोखी पहल आत्मनिर्भर की ओर…चहुंओर हो रही सराहना…जानें


- सुल्तानपुर में गौभक्त विकास ने गोबर से तैयार किया धूपबत्ती,मोबाइल स्टैंड और दीवाली जैसे प्रोजेक्ट

धार्मिक उपयोग और पर्यावरण संरक्षण एक साथ-
राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि संगठन के सक्रिय सदस्य गौभक्त अधिवक्ता विकास यादव निवास शहर के सीताकुंड पर एक कार्यक्रम के तहत पहले गौमाता की भव्य आरती उतारी गई।तदुपरांत गौमाता के गोबर से निर्मित उत्पाद को बारी बारी सभी ने देखा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता विकास यादव का गौमाता के प्रति असीम लगाव देखकर हम सभी अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि गौमूत्र और गोबर से बनी धूपबत्तियां और अगरबत्तियां न केवल शुद्ध वातावरण प्रदान करती हैं,बल्कि पूजा-पाठ के दौरान धार्मिक महत्व भी निभाती हैं। इनसे निकलने वाला धुआं विषैले रसायनों से मुक्त होता है और वातावरण को शुद्ध करता है।
नवाचार-मोबाइल स्टैंड और उपयोगी घरेलू सामान-
संगठन के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट जयशंकर दूबे ने कहा कि जहां एक ओर लोग गोबर को सिर्फ ईंधन या खाद तक सीमित मानते हैं,वहीं शहर के सीताकुंड निवासी गौभक्त विकास यादव एडवोकेट ने उससे मोबाइल स्टैंड,कलमदान और अन्य छोटे घरेलू उपयोग की वस्तुएं बनाकर सभी को चौंका दिया है। इन उत्पादों की मजबूती और डिज़ाइन भी ध्यान आकर्षित कर रही है।
इस दीवाली पर होगी गोबर से बने उत्पादों की विशेष मांग-
शहर के सीताकुंड निवासी गौ-पालक अधिवक्ता विकास यादव ने कहा कि शहर में इस वर्ष दीवाली पर लोगों को गौमाता के गोबर से निर्मित अगरबत्ती, धूपबत्ती,हवन-पूजन सामग्री, दीपक,भगवान गणेश,माता लक्ष्मी की मूर्तियां प्रतिमा इत्यादि उत्पाद देखने को मिलेंगे। जो न केवल सस्ते हैं,बल्कि पर्यावरण- संरक्षण की दृष्टि से भी एक महत्त्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

अभी तक जिले में करीब दस हजार से अधिक घायल गौमाताओं की सेवा और उन्हें संरक्षित सुरक्षित कर रहे गौभक्त राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि गाय हमारी माता है और उनके गोबर से जिले के विकास यादव द्वारा जो उत्पाद तैयार किया जा सकता है सराहनीय है। अधिवक्ता विकास यादव से मिलकर जिले के बेरोजगार युवा गौमाता के गोबर से उत्पाद तैयार करके सभी आत्मनिर्भर बन सकते हैं। लोगों केवल सोच बदलने की आवश्यकता है। इस दौरान गौमाता की आरती पूजन किया गया। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह,प्रदेश महामंत्री एडवोकेट जयशंकर दूबे,जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा,विनायक सिंह, जिला सचिव सुभाष सोनकर, जिला सचिव किरन सोनी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव बंटू, संगठन के दूबेपुर ब्लॉक प्रभारी आशीष द्विवेदी समेत कई गौभक्त मौजूद रहे।
