ऋषिकेश में मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आगाज

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश में  मान्यता प्राप्त  प्रबंधकीय  विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड की बड़ी पहल
  • प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के 35 विद्यालयों ने भाग लिया,  शिक्षा के साथ खेल भी हों युवाओं के लिए अहम 
  • युवा खिलाड़ियों के दिखाया दम ख़म…श्री भरत मंदिर क्रीडा मैदान में 
RISHIKESH : शुक्रवार  को ऋषिकेश में  मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय  विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वत्सल प्रपन्न शर्मा महंत भारत मंदिर द्वारा सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्वलित एवं खेल प्रतियोगिता का ध्वज आरोहण कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.कार्यक्रम में पधारे  विशिष्ट अतिथि डॉक्टर  एन पी माहेश्वरी  पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड सरकार विशिष्ट अतिथि वरुण शर्मा  विशिष्ट अतिथि विशन खन्ना  निदेशक आरपीएस स्कूल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेजर गोविंद सिंह रावत प्रधानाचार्य भारत मंदिर इंटर कॉलेज  संजय गौड़  संकुल समन्वयक सीआरसी ऋषिकेश  कार्यक्रम संयोजक बंशीधर पोखरियाल  कार्यक्रम के प्रभारी कपिल गुप्ता  उपस्थित रहे.   सभी विद्यालयों से आए प्रबंधक प्रधानाचार्य द्वारा मार्च पास्ट में हिस्सा लिया गया.  कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वत्सल शर्मा  ने  सभी बच्चों को शुभ आशीष देते हुए कहा कि खेलकूदय आगे बढ़े अपने शहर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. साथ ही अध्यक्षता कर रहे मेजर गोविंद सिंह रावत  ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि की जो फील्ड पर पसीना बहायेगा,  वही अपना नाम रोशन करेगा.  सभी छात्र – छात्राओं को शुभ आशीष देते हुए उन्होंने कहा कि कभी मैं भी इसी फील्ड में खेलता था और कभी जीत कभी हार निरंतर चलता रहा और आज इसी विद्यालय का प्रधानाचार्य हूं. अपने वक्तव्य में कपिल गुप्ता  ने  सभी का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया. आज के कार्यक्रमों में कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय   विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, महामंत्री राजीव थपलियाल, क्रीडा समिति के सचिव खुशवंत सिंह नेगी, सदस्य राहुल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष गीता त्रिपाठी, संयोजक बंशीधर पोखरियाल ने   खेल प्रतियोगिता  निष्पक्ष रूप से करवाई गई.  नागेश राजपूत  और विकास नेगी  जिनका बहुत बड़ा सहयोग रहा. इन्होंने खो खो की प्रतियोगिता प्राइमरी और जूनियर की बड़े सूझ-बूझ से करवाई. प्रतियोगिता  के   परिणाम दूसरे दिन घोषित किए जाएंगे. प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के 35 विद्यालयों ने भाग लिया.दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगता का समापन  ३० नवंबर को होगा.

Related Articles

हिन्दी English