ई रिक्शा चालक को सांप ने डसा फिर जैकेट में छुपा कर डॉक्टर के टेबल में रख आया, देखें विडियो
मथुरा : ठाकुर जी की नगरी से खबर है. यहाँ पर यमुनापार थाना क्षेत्र लक्ष्मी नगर के रहने वाले दीपक कुमार ई रिक्शा चलाते हैं. सोमवार शाम यानी 12 जनवरी 2026 को अचानक रिक्शा चलाते समय एक सांप उनके ई रिक्शा में बैठ गया और हाथ में डस लिया. मगर, दीपक घबराए नहीं बल्कि सांप को अपनी जैकेट में डालकर जिला अस्पताल पहुंच गए. डॉक्टर की टेबल पर सांप रख दिया जिससे वह हक्के-बक्के रह गए और उन्होंने ई-रिक्शा चालक से बाहर निकलने को बोला दिया. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक से सांप को बोतल में डालने को कहा और वन विभाग को सूचना दी. वहीं ई-रिक्शा चालक का डॉक्टर ने उपचार शुरू कर दिया.



