UP :नीला बक्सा फिर चर्चा में…रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर टुकड़े किये

झाँसी : मेरठ में हुए हत्याकांड और नीला बक्सा चर्चा में रहा, अब उत्तर प्रदेश के झाँसी में भी इसी तरह का एक केस सामने आया है. एक खौफनाक मर्डर केस में, पुलिस ने बताया कि झांसी में एक 62 साल के रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी, जिसकी दो पत्नियां हैं, ने कथित तौर पर अपनी 32 साल की लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और लाश के कई टुकड़े कर दिए।पुलिस ने बताया कि जिले के सिपरी बाज़ार इलाके में हुई इस दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा तब हुआ जब फरार आरोपी, जिसने चुपके से शरीर के कुछ हिस्सों को ठिकाने लगा दिया था, बाकी हिस्सों को फेंकने जा रहा था।मामले की और जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात आरोपी राम सिंह ने ब्रह्मनगर से मिनर्वा चौक के लिए एक ऑटो-रिक्शा बुक किया।
एसपी के मुताबिक, सिंह ने ऑटो में एक नीला बक्सा रखा, जिससे ड्राइवर को शक हुआ।एसपी सिटी ने बताया, “मिनर्वा चौक पहुंचने से पहले राम सिंह ने ऑटो रुकवाया और बक्सा उतार दिया। इसके बाद वह वहां से चला गया। ऑटो ड्राइवर ने मिनर्वा चौक पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।”सूचना मिलने पर नवाबाद पुलिस स्टेशन की एक टीम सिटी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। एसपी सिटी ने बताया कि बक्सा खोलने पर टीम को एक महिला के शरीर के कटे हुए हिस्से और राख मिली।ऑटो ड्राइवर से पूछताछ के बाद, सिपरी बाज़ार पुलिस को सूचित किया गया क्योंकि हत्या उनके इलाके में हुई थी। ऑटो ड्राइवर के बयान से पुलिस ब्रह्मनगर में आरोपी की दूसरी पत्नी गीता तक पहुंची।एसपी सिटी के मुताबिक, गीता ने पूछताछ में बताया कि सिंह ने करीब एक हफ़्ते पहले अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी थी क्योंकि वह लगातार उससे पैसे मांग रही थी।आरोपी की दूसरी पत्नी द्वारा बताए गए पते के आधार पर पुलिस मृतक के घर पहुंची, जहां कमरे के बाहर आंगन में एक चूल्हा मिला।पुलिस को शक है कि आरोपी ने हत्या के बाद महिला के शरीर के हिस्सों को इसी चूल्हे पर जलाया था।पुलिस ने आरोपी द्वारा शरीर के हिस्सों को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल किया गया नीला बक्सा भी बरामद कर लिया है।एसपी सिटी ने बताया कि मृतक महिला के पति की शिकायत के आधार पर सिपरी बाज़ार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई गई है।पुलिस के मुताबिक, आरोपी सिंह अपनी दूसरी पत्नी के साथ ब्रह्मनगर में रहता है। उसकी पहली पत्नी रेलवे कॉलोनी में रहती है। सिंह का भी मारी गई महिला के साथ संबंध था। सिंह ने लिव-इन पार्टनर के लिए एक किराए का घर दिलाया था, जहाँ उसने उसकी हत्या कर दी।



