ऋषिकेश के श्यामपुर में ट्रेन से कटने से घनसाली निवासी ब्यक्ति की मौत

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : श्यामपुर इलाके में मंगलवार को एक ब्यक्ति रेल की चपेट में आ गया. मृतक  टिहरी के घनसाली निवासी बताया जा रहा है.  ट्रेन से काटकर अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक का नाम शिव भक्ति बताया जा रहा है.  जो तिहरी के घनसाली निवासी बताया जा अरह है.  श्यामपुर स्थित रामेश्वरपुरम लेन नं 2 के सामने सड़क पार रेलवे लाइन पर करीब 01:20 बजे एक अधेड़ (लगभग 62 वर्ष) की पंजाब-गंगा नगर जा रही ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर  श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची.  पुलिस कमिर्यों  ने मृतक की तलाशी ली तो उसके जेब से  आधारकार्ड मिला. बताया जा रहा है, मृतक हाईवे से पैदल रेलवे लाइन पार कर रहा था। इतने में ऋषिकेश की तरफ से 4816 गंगानगर पंजाब जा रही ट्रेन आ गई। जिससे कटकर अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है. परिजनों को सूचना दे दी है. अग्रिम कार्रवाई जारी.

Related Articles

हिन्दी English