ऋषिकेश में गुमानीवाला स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी (RCA) में कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम हुआ

ख़बर शेयर करें -

ऋषीकेश : शनिवार को गुमानीवाला स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी #RCA  में कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  उमाकांत पंत (प्रधानाचार्य विद्या मंदिर आवास विकास), विशिष्ट अतिथि हेमंत गुप्ता (जिला पर्यावरण संयोजक एवं कचरा प्रबंधन प्रांत प्रमुख), यशोदा प्रसाद कुड़ियlल (पूर्व प्रबंधक PNB), विद्यालय के संस्थापक दर्शन लाल उनियाल, विद्यालय के निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे व प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद सेमवाल ने किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह पर्व एक वार्षिक हिन्दू त्योहार है। इसे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को सभी को स्मरण करवाना है।  यशोदा प्रसाद कुड़ियlल  द्वारा विद्यालय परिवार को पंखे भेंट किए गए साथ ही अभिभावक  सत्येंद्र सिंह  द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु पlरितोषित भेंट की गई lइस शुभ अवसर के तहत नन्हे मुन्ने बच्चों ने कान्हा, श्री कृष्णा बाल सखा ,श्री राधा रानी की पोशाक पहनकर झांकियां, मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं अन्य अनेक मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की ।

ALSO READ:  निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 19वाँ वार्षिक समारोह एवं तृतीय वीर बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

 

Related Articles

हिन्दी English