श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी 4 की मौत 20 घायल,पुल के एप्रोच के पास हुआ हादसा

ख़बर शेयर करें -

गोंडा: खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है. श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गयी जिसमें 4 की मौत हो गयी है वहीँ 20 लोग घायल हो गए हैं. पुल के एप्रोच के पास हुआ हादसा. खड्ड में जा गिरी अनियंत्रित पिकअप. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. कुछ घायलों को इलाज के लिये अयोध्या ले जाया गया। स्नान के लिये प्रयागराज जा रहे थे श्रद्धालु. बहराइच के गंगवल के रहने वाले है श्रद्धालु. तरबगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर पहाड़ी के पास हुआ हादसा. मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद. राहत व् बचाव कार्या जारी.वहीँ मामले की जांच की जा रही हैं किस वजह से हुआ हादसा.

ALSO READ:  टोटके के साथ देते थे अगली वारदात को अंजाम, लक्ष्मण झूला पुलिस ने  शातिर अंतर्राज्यीय मेवाती गैंग का भंडाफोड़ किया

Related Articles

हिन्दी English