ऋषिकेश में मनसा देवी फाटक के पास साइकल सवार ब्यक्ति रेल के नीचे आया, मौत

ऋषिकेश में मनसा देवी फाटक के पास साइकल सवार ब्यक्ति की रेल के नीचे आने से मौत हो गयी. मृतक रमेश कुमार बापू ग्राम गली नंबर १२ निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल भेज कर वहां से एम्स भेजा गया है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल सवार ब्यक्ति रमेश कुमार अपने घर से मनसा देवी में सत्संग में जा रहे थे. आरपीएफ और स्थानीय सिविल पुलिस मौके पर पहुंची थी. ASI गोविन्द सिंह गुर्जर (RPF) ने बताया साइकिल में सवार थे और शायद इनको ट्रेन दिखी नहीं. शव को कब्जे में ले लिया है. ट्रेन ऋषिकेश की तरफ आ रही थी. सिविल पुलिस की तरफ से SI मनोज रावत ने बताया आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. शव को कब्जे में ले लिया है. पीएम के लिए भेजा गया है. परिजन पहुँच चुके हैं.



