एक दंत वाले हाथी की आमद IDPL गोल चक्कर के पास, देखिये कैसे सड़क पार की Video में

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : IDPL गोल चक्कर के पास हाथी सडक पर आने से हडकंप मच गया. आपको बता दें, एक दंत वाला हाथी काफी समय से IDPL के जंगल में रह रहा है. ऐसे में सुबह सुबह लोग मोर्निंग  वाक् कर रहे थे उसी दौरान हाथी सडक पार करता हुआ दूसरी तरफ जाने लग गया. लोगों ने इस दौरान मोबाइल में तस्वीरें भी कैद की. वहीँ लोगों में हडकम्प मचा रहा क्यूंकि हाथी के सामने किसी की नहीं चलती है.  विडियो में बच्यचे भी दिख रहे हैं ऐसे में लोगों को सतर्हक रहने की जरूरत है.  यह एक दंत वाला हाथी जीएम कोठी इलाके में अक्सर देखा जाता है. गनीमत रही अभी तक इसने किसी को नुक्सान नहीं पहुंचाया है. वहीँ हाथी की आमद से वन विभाग भी सतर्क है. वन विभाग का स्टाफ भी आस पास ही गश्त करता रहता है. वन कर्मी भोले ने बताया यह हाथी यही रहता है. किसी को नुक्सान नहीं करता है. लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिये. हम इस पर नजर बना कर रखते हैं. सुबह की सैर करने वाले लोगों में  विनोद खंडूरी (पूर्व सैनिक), अनिता खंडूरी, डीएस सुयाल, (पूर्व सैनिक), वन निगम कर्मी  छेदी लाल आदि लोगों का कहना है हम लोग सुबह सैर करने आते हैं. उस समय अन्धेरा रहता है. कई बार लाइट भी नहीं रहती है इस इलाके में. ऐसे में  डर तो लगता है लेकिन हाथी को छेड़ो नहीं उसका इलाका है. वह घूमेगा ही. लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए. वन विभाग को सुबह और देर शाम इस इलाके में गश्त बढानी चाहिए.  ताकि लोग बेख़ौफ़ घूम सके.

ALSO READ:  मुनि की रेती : तपोवन में योग कर भाजपा ग्रामीण मंडल ने आमजन से जुड़ने का किया आह्वान

विडियो देखिये —

Related Articles

हिन्दी English