पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्मृति में दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति कॉम्प्लेक्स में स्मारक बनेगा
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्मृति में दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति कॉम्प्लेक्स में स्मारक बनाने का निर्णय लिया है। सरकार ने यह जानकारी उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को पत्र के जरिए दी। प्रणब मुखर्जी का निधन 31 अगस्त 2020 को हुआ था। वे 2012 से 2017 के बीच भारत के राष्ट्रपति रहे। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस फैसले पर आभार जताया। उन्होंने X पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की फोटो और पत्र साझा करते हुए लिखा, “इस पहल के लिए आभार। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। बाबा कहते थे, सम्मान मांगा नहीं, ऑफर होना चाहिए। इस निर्णय ने मेरी खुशी को शब्दों से परे कर दिया।”