ऋषिकेश में आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकताओं की बैठक हुई, पूर्व पीसीसी सदस्य संजय गुप्ता चुनाव संचालन समिति के संयोजक नियुक्त

ऋषिकेश : महानगर कांग्रेस कार्यालय ऋषिकेश में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु रखी गई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गईं व लोकसभा चुनाव के लिए समस्त कांग्रेसजनों ने सर्वसम्मति से पूर्व पीसीसी सदस्य संजय गुप्ता जी को चुनाव संचालन समिति का संयोजक नियुक्त किया और संचालक समिति का गठन किया गया, साथ ही कल लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन हेतु भारी संख्या में हरिद्वार जाने की तैयारियां पुर्ण की गईं। बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ऐडवोकेट, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, दीप शर्मा, मनीष शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, सूरज गुलाटी, चंदन सिंह पवार, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, सिंहराज पोसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, सुभाष जखमोला, मंडलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, ममता रमोला, राजेश शाह, सचवीर भंडारी, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, ओम सिंह पंवार, अजय रमोला, विक्रम भंडारी, परमेश्वर राजभर, मनीष जाटव, संजय भारद्वाज, मुकेश जाटव, गौरव यादव, पवन कुमार शर्मा, अखिल गुलियाल, हीरामन राजभर, सुबोध सेमवाल, हिमांशु कश्यप, गौरव अग्रवाल आदि कोंग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।