ऋषिकेश में “महोब्बत की दुकान” पर खूब बना और बंटा मीठा शरबत…जानिए मामला

- राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई ने शरबत वितरण किया
- ख़ास बात इस बार केक काटकर नहीं बल्कि महोब्बत की दुकान खोलकर शरबत आम लोगों को पिलाया गया
ऋषिकेश : हाल ही में दो-दो लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते अपने नेता राहुल गाँधी का जन्म दिन युवा कांग्रेसियों ने कुछ अलग अंदाज में मनाया .महोब्बत की दुकान खोलकर. वो भी मुफ्त में शरबत आम जन को पिलाकर. बुधवार को यानी दिनांक 19/6/2024 को पंडित ललित मोहन शर्मा विश्विद्यालय में यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा छात्र छात्राओं व यात्रियों को शरबत वितरण किया। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति व विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि करोड़ों लोगों की आवाज जन-जन के प्रिय नेता राहुल गांधी के जन्म अवसर पर यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा पंडित ललित मोहन शर्मा विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं व यात्रियों को इस भीषण गर्मी में बुराश व माल्टा का जूस वितरण किया।एनएसयूआई छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि लगातार एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस द्वारा इस तेज गर्मी में राहत पाने के लिए निरंतर छात्र-छात्राओं के लिए शरबत वितरण का कार्य किया जा रहा हैं।मौके पर यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा ईमरान सैफी,कार्तिक कुशवाह, वैभव रावत,प्रियांशु कुमाई, मानव रावत, ऋतिक सजवान, मानसी सती, नेहा सजवान, गौरव जोशी, सुजल, अमित, रोहन, विनायक, विकेश, आशीष कुमार, नीतीश, आशीष भट्ट आदि लोग उपस्थित रहें।