एक बब्बर शेर एक शेरनी और 2 दो काले कुत्ते, बीच में एक लोहे का गेट, फिर देखिये Video में कैसे भागे शेर और शेरनी
- घटना गुजरात में अमरेली जिले में सावर कुंडला की है. जो गिर राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 76 किलोमीटर दूरी पर है
- हिम्मत का कुत्तों की जिन्हूने हार नहीं मानी भौंकते रहे और मालिक को अलर्ट किया आंखिर में शेर भाग गए झाड़ियों में
गुजरात के अमरेली के CCTV तस्वीरें आई हैं. जिसमें जंगल का राजा कहें जाने वाला शेर है शेरनी है और दो काले कुत्ते हैं. बीच में शेर और कुत्तों के बीच एक लोहे का गेट है. फिर क्या था. ..अर्ध रात्रि को काले कुत्तों का शिकार करने के लिए शेर और शेरनी गेट पर पहुंचे अन्दर से दोनों काले कुत्ते भौकने लगे. शेर और शेरनी ने गेट पर हमला बोला दो तीन बार आंखिर में गेट का कुंडा खुल गया शेर के पंजे की ताकत से. इस बीच चौकीदार को पता लग गया कुछ गड़बड़ है. उसने दूर से टोर्च की लाईट मारी तो कुत्तों को हौसला आ गया. मालिक साथ में है करके. फिर क्या था..इस बीच गेट का कुंडा खुल गया हल्का सा गेट खुला और एक कुत्ता मौक़ा मुयायना करने के लिए बाहर निकला फिर तुरंत गेट के अन्दर आ घुसा. इस बीच चौकीदार भी पहुंच गया हाथ में डंडा लिए और टोर्च लिए. उसने गेट का कुंडा बंद किया. फिर साइड गेट से बाहर देखने गया. उसे भी पता लग चुका था तब तक शेरों ने हमला बोल दिया है. ये सारी घटना CCTV में कैद हो गयी. अब इन्टरनेट मीडिया में वायरल हो रही हैं.