कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के समर्थन में विशाल जनसभा का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  नगर निगम ऋषिकेश में आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आज एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। यह जनसभा ऋषिकेश के प्रसिद्ध घाट रोड पर आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के पक्ष में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और नगरवासी शामिल हुए।जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत उपस्थित थे, जिन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की और नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस की विजय को सुनिश्चित करने के लिए जनता से आग्रह किया। हरीश रावत ने कहा, “कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हितों के लिए काम करती रही है, और आगामी चुनावों में कांग्रेस का नेतृत्व नगर निगम में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। हमें विश्वास है कि ऋषिकेश की जनता कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देगी और दीपक प्रताप जाटव को विजयी बनाएगी।”
जनसभा में उपस्थित विशाल जनसैलाब ने कांग्रेस के प्रति अपना दृढ़ समर्थन दिखाया और कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र और मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के विकासात्मक दृष्टिकोण को सराहा। दीपक प्रताप जाटव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य ऋषिकेश के प्रत्येक नागरिक की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना है। मैं नगर निगम के मेयर के रूप में शहर के विकास में सक्रिय भूमिका निभाऊंगा और शहर की सभी समस्याओं का समाधान करूंगा।”उन्होंने अपने विजन को साझा करते हुए कहा कि शहर के जल आपूर्ति, सड़क और परिवहन, स्वच्छता, और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष योजनाएं लेकर आएंगे ताकि शहर में हर वर्ग को बेहतर जीवन-यापन की सुविधा मिल सके।दीपक प्रताप जाटव ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतने का नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि शहर का हर नागरिक खुशहाल जीवन जी सके। हमारी योजनाएं शहर के समग्र विकास की दिशा में होंगी, और मैं वादा करता हूं कि मैं हर वक्त जनता के साथ खड़ा रहूंगा।”जनसभा में उपस्थित नगरवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीपक प्रताप जाटव के समर्थन में जोशीले नारे लगाए। जनता ने उनके द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को सराहा और उनके नेतृत्व में शहर के विकास की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने कांग्रेस के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की। सभा में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी भरोसा जताया कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की एक मजबूत और विजयी लहर होगी, और दीपक प्रताप जाटव को मेयर बनाकर ऋषिकेश का विकास संभव होगा।आखिर में, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने एकजुटता की बात करते हुए कहा, “हमें इस चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करनी है। यदि हम सब एकजुट होकर काम करेंगे, तो कोई भी ताकत कांग्रेस की जीत को रोक नहीं सकती।”

Related Articles

हिन्दी English