ऋषिकेश-देहरादून मुख्य मार्ग पर निकला 13 हाथियों का झुण्ड सड़क पर, वन कर्मियों ने खदेड़ा जंगल की तरफ…देखिये झुण्ड Video में

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शुक्रवार को शाम 13 हाथियों का झुंड अचानक वन विभाग चौकी के पास सड़क पर आ धमका. वन कर्मियों ने देहरादून ऋषिकेश की दिशा में वाहनों को थोड़ी देर रोका फिर काफी मशक्कत के बाद झुंड को जगंल की तरफ खदेड़ा. शोर मचा कर और पटाखा फोड़ कर हाथियों के झुण्ड को जंगल की तरफ खदेड़ा वन कर्मियों ने.

वीडियो में देखिये हाथियों का झुण्ड——->>>>>

वन कर्मियों में वन दरोगा अशोक कुमार, गनमैन अनिल सिंह रावत और गनमैन संजय रावत, पीआरडी जवान सोहन सिंह रहे मौजूद. इन कर्मियों ने न केवल हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा बल्कि ट्रैफिक को भी सुरक्षित निकलवाया. क्योँकि इतनी ज्यादा संख्या में हाथी वहां से निकल रहे थे ऐसे में किसी भी वाहन पर हमला कर सकते थे. वन कर्मियों ने कुशलता से और तत्परता से अपने काम को निभाया. आपको बता दें, देहरादून-ऋषिकेश मार्ग ब्यस्तम मार्ग रहता है. आजकल खास तौर पर चार धाम यात्रा और गर्मी की वजह से पर्यटन सीजन होने की वजह से ऋषिकेश आने वालों की संख्या काफी होती है. एयरपोर्ट से ऋषिकेश और देहरादून से ऋषिकेश आने वाला यह मुख्य रुट है. ऐसे में वाहनों की संख्या काफी रहती है और काफी तेजी से इस क्षेत्र में वाहन दौड़ते हैं. वन क्षेत्र होने की वजह से वन कर्मी हमेशा मुस्तैद रहते हैं खास तौर पर रात्रि शिफ्ट में जो वन कर्मी होते हैं उनको खास तौर पर ध्यान रखना पड़ता है.सड़क पर लाइट भी नहीं है ऐसे में हाथियों को सेफ पैसेज देना भी वन कर्मियों की ड्यूटी है. आम जन को भी बचाना दूसरी जिम्मेदारी है वन कर्मियों की. ऐसे में ट्रैफिक को रोक कर हाथियों को जाने दिया जाता है. लेकिन गाडी रोक नहीं सकते हैं क्योँकि कभी भी हमला कर सकता है हाथी. ऐसे झुण्ड में तो हाथियों की ताकत और बढ़ जाती है. ऋषिकेश वन क्षेत्र में पानी की कमी के कारण विशेष रूप से हाथी ऋषिकेश रेंज से निकलकर चंद्रभागा नदी पार शिवालिक रेंज के जंगल की ओर नियमित रूप से आवागमन करते हैं. शिवालिक रेंज में प्राकृतिक स्त्रोत और हाथी के पसंदीदा भोजन रोहिणी के पेड़ की भरमार है। यहां गज परिवार हालांकि मध्य रात्रि में सड़क को पार करता है. शुक्रवार शाम 13 हाथियों का झुंड ऋषिकेश रेंज के जंगल से निकलकर वन विभाग चौकी से करीब 100 मीटर आगे मुख्य सड़क पर आ गया. करीब आधा घंटा गज परिवार सड़क पर ही जमा रहा. सूचना पाकर रात्रि गश्त पर निकले वन कर्मियों ने देहरादून और ऋषिकेश की दिशा से आवागमन करने वाले वाहनों को निश्चित दूरी पर रुकवा दिया. लगभग शाम 7:30 बजे हाथियों का झुंड सड़क को पार कर चंद्रभागा नदी के जरिये शिवालिक रेंज के जंगल की ओर चला गया. वन कर्मियों ने बताया कि आजकल ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर हाथियों का आवागमन ज्यादा हो रहा है. वन कर्मियों में वन दरोगा अशोक कुमार, गनमैन अनिल सिंह रावत और गनमैन संजय रावत, पीआरडी जवान सोहन सिंह रहे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English