कमर में तमंचा रख कर चलती है यह युवती…हुई गिरफ्तार, ऐसे पुलिस ने पकड़ा…देखिये वायरल हो रहे वीडियो को

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक अलग घटना देखने को मिली. एक युवती कोल्ड ड्रिंक पीने पहुँची तो स्वाट टीम के पुलिस कर्मियों को शक हुआ युवती पर. तुरंत महिला पुलिस को बुलाया गया. चेकिंग की तो कमर में तमंचा रखे युवती बेख़ौफ़ कोल्ड ड्रिंक पीने पहुँच गयी. युवती शिक्षिका बतायी जा रही है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखिये तमंचा निकालते हुए—

जब उससे पूछा तो उसने बताया वह तमंचा लेकर चलती है. उसके माता पिता का निधन हो चुका है. उसके परिवार के लोग उसकी ह्त्या करना चाहते हैं जमीन हड़पना चाहते हैं. इसलिए वह तमंचा साथ ले कर चलती है. वह अपने फूफा के यहाँ रह रही है.  स्वॉट टीम प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ मंगलवार को जेल तिराहे पर थे. तभी पास में ही कोल्ड ड्रिंक पी रही एक युवती पर उनकी नजर पड़ी. वह यह देखर चकित रह गए कि युवती की कमर में तमंचा लगा हुआ था. उन्होंने युवती की चेकिंग कराने के लिए तत्काल महिला पुलिस को बुला लिया.

ALSO READ:  छात्र और छात्रा थे 11 दिन से लापता, एक की मिली लाश

घटना मैनपुरी में मंगलवार की दोपहर का है. एक युवती तमंचा के साथ पकड़ी गई. कोल्ड ड्रिंक पीते समय अचानक कमर में खोंसे तमंचे पर पुलिस की नजर पड़ी तो उसे तत्काल पकड़ लिया गया. युवती शिक्षिका बताई जा रही है. उसने अपना नाम करिश्मा पुत्री पूरन सिंह निवासी नयी आबादी फुलबारी थाना दक्षिण फिरोजाबाद बताया. जींस और कुर्ता पहने जेल चौराहे पर पहुंची युवती ने कमर में तमंचा खोंस रखा था. कोल्ड ड्रिंक पीते समय अचानक युवती पर स्वॉट टीम की नजर पड़ी तो महिला पुलिस को बुला लिया गया. वीडियोग्राफी के बीच महिला सिपाही ने युवती की तलाशी ली और उसके कमर में छुपाया गया तमंचा निकाला. युवती को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. बाकी युवती के बारे में ज्यादा जानकारी पुलिस पता कर रही है.

ALSO READ:  ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया

Related Articles

हिन्दी English