यूपी : प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय धारूपुर सुल्तानपुर द्वारा “स्कूल चलो अभियान”की भव्य रैली का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करना..
(दीपांकुश चित्रांश) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय धारूपुर के संयुक्त तत्वावधान में “स्कूल चलो अभियान” के तहत भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली उत्तर प्रदेश के महानिदेशक,स्कूल शिक्षा, लखनऊ आदेश के क्रम में आयोजित की गई,यह अभियान दो चरणों में संचालित किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करना है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।
आपको बताते चलें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार के ब्लॉक अध्यक्ष व जनपदीय प्रवक्ता  निजाम खान के संयोजन मे जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक रामचंद्र मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी सरकार की यह पहल सराहनीय है, जिससे हर गरीब और अमीर बच्चे को एक समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों में आज प्राइवेट स्कूलों की तुलना में अधिक योग्य शिक्षक मौजूद हैं, जो बच्चों की नींव मजबूत कर रहे हैं।रैली के दौरान बच्चे हाथों में स्लोगन की तख्तियां लिए हुए उत्साहपूर्वक नारे लगाते रहे – “हर घर एक दीप जलेगा,हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “आधी रोटी खाएंगे,स्कूल जरूर जाएंगे”, “एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा”, जैसे नारों के माध्यम से गांव के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया प्रधानाध्यापक निजाम खान ने बताया कि नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत के सभी मजरों और पुरवों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है,जो लगातार अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार कुड़वार ब्लॉक नामांकन प्रतिशत में पीछे नहीं रहेगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान सुदर्शन,प्रबंध समिति अध्यक्ष रामजी,जूनियर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विवेक रावत,सहायक अध्यापक संजय मिश्र,भीम सिंह,सरिता सिंह, मोहम्मद वसीम,विवेक तिवारी, रेखा तिवारी,मोहम्मद आरिफ, श्रवण शुक्ला,रंजीता यादव सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English