ऋषिकेश: सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि  कुसुम कंडवाल (अध्यक्षा, राज्य महिला आयोग) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ॰ रजनीकांत शुक्ल (मंत्री, भारतीय शिक्षा समिति) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मा॰ सुरेशानन्द जोशी (संभाग निरीक्षक, कुमाऊं), माननीय लोकेन्द्र दत्त अन्थवाल (प्रान्त प्रमुख, सांस्कृतिक महोत्सव), नत्थी लाल बंगवाल (संभाग निरीक्षक, गढ़वाल), सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, प्रबंधक गौरव वार्ष्णेय, प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. शशि कुमार शर्मा, इ. अनिल कुमार मित्तल (प्रबंध समिति संरक्षक) एवं अन्य पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की बहिनों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल ने कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर उसे जीवन मूल्य, अनुशासन और भारतीय संस्कृति से जोड़ना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से संस्कारों का संवर्धन होता है और यह समाज को दिशा प्रदान करते हैं।
डॉ. रजनीकांत शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय शिक्षा समिति विद्यार्थियों में विद्या और संस्कृति का अद्भुत समन्वय स्थापित करती है। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही सफलता का आधार है और संस्कृति हमारी पहचान। इस महोत्सव के माध्यम से विद्यार्थी न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करते हैं।इस तीन दिवसीय महोत्सव में उत्तराखंड प्रांत के 10 संकुलों के लगभग 50 विद्यालयों से आए 300 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिताओं में तात्कालिक भाषण, लोक नृत्य, अंताक्षरी, स्वरचित काव्य पाठ, आचार्य पत्र वाचन, मूर्तिकला, चित्रकला, प्रश्न मंच सहित अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी ने किया।इस अवसर पर मनोज रयाल, इंद्रपाल परमार, शिशुपाल सिंह रावत, पुरुषोत्तम बिजलवान, मदन लाल वालिया, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, हेमंत गुप्ता, दीपक तायल, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, पार्षद रेहा ध्यानी ,अनेक विद्या भारती के प्रधानाचार्य एवं समस्त विद्या मंदिर आवास विकास का स्टॉफ एवं लगभग 100 से अधिक अध्यापकगण व छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English