यूपी : सुल्तानपुर जिले में स्थित हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर भव्य विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • श्री हनुमान जी के जयकारों से लगातार गूंजता रहा मंदिर परिसर

दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर क्षेत्र स्थित घासीगंज वार्ड के मऊहरिया रोड पर शम्भु विहार कालोनी (केशव मार्ग) के समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर क़ी स्थापना दिवस के अवसर पर अद्या शंकर पाण्डेय के संरक्षण व मोहल्ले वासियों के सहयोग से सफल भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में हजारों क़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करने क्षेत्रवासी पहुँचते रहे,प्रसाद के रूप में बनी पूड़ी सब्जी व नुक्ती ग्रहण कर मन्त्र मुग्ध हुए श्रद्धांलुओं ने लगाए श्री हनुमान जी के जयकारे।

ALSO READ:  SDO की बोलेरो जीप आई ट्रक के नीचे, चालक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

आपको बता दें बीती शाम से देर रात तक भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने लोग पहुँचते रहे और श्री हनुमान जी के जयकारों से मंदिर परिसर लगातार गूंजता रहा,
विशेष रूप से श्रीवास्तव जी के द्वारा भजन प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया,दरसल ये कार्यक्रम श्री हनुमान मंदिर को स्थापित हुए चार वर्ष पूरे होने पर किया गया था,मंदिर स्थापना से लगातार हर वर्ष मोहल्ले वासियों क़ी मदद से भव्य कार्यक्रम होता चला आ रहा है, 7 नवम्बर संन 2021 में भव्य श्री हनुमान मंदिर क़ी स्थापना हुई थी,प्रकाश चन्द्र अग्रवाल जी ने भव्य मंदिर हेतु जमीन दान किया और मंदिर का भूमि पूजन रमापति शर्मा जी एवम् श्रीमती पुष्पा शर्मा के हाथों हुआ संपन्न हुआ था,आपको बता दें भव्य श्री हनुमान जी का मंदिर नगर क्षेत्र में घासीगंज वार्ड के मऊहरिया रोड पर शम्भु विहार कालोनी (केशव मार्ग) के समीप स्थित है।

Related Articles

हिन्दी English