ऋषिकेश : NGA में हुआ भक्ति गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें -
  • भक्ति गीतों से गूंज उठा एनजीए सभागार – सी.बी.एस.ई. सहोदया अंतर विद्यालयी सामूहिक भक्ति गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
ऋषिकेश :  को निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए), ऋषिकेश के भव्य सभागार में सी.बी.एस.ई. सहोदया अंतर विद्यालयी सामूहिक भक्ति गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ऋषिकेश नगर क्षेत्र एवं आसपास के 15 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया और भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया।प्रतिभागी विद्यालयों में एनजीए, नैंसी इंटरनेशनल स्कूल डोईवाला, पारस इंटरनेशनल स्कूल, होप वे पब्लिक स्कूल भनियावाला, हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल, ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल हरिद्वार, होली एंजेल स्कूल, डी.एस.बी. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, एस.डी.एम. पब्लिक स्कूल रायवाला, निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल, रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, फुटहिल्स अकैडमी, हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल, माँ आनंदमई मेमोरियल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य संत बाबा जोध सिंह जी महाराज की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि डाॅ. संतोष नामदेव (संगीत विभागाध्यक्ष, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए यह महत्वपूर्ण जानकारी साझा की कि, “निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी एक पूर्णतः नि:शुल्क शिक्षण संस्थान है, जो हर वक्त, हर क्षण, हर पल समाज के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली शिक्षा और जीवन निर्माण का मंच प्रदान करने हेतु समर्पित है।”
प्रतियोगिता के लिए गठित निर्णायक मंडल में संगीत जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं जिसमें श्रीमती मनदीप कौर (म्यूजिक आर्टिस्ट एवं एजुकेटर, देहरादून), श्री प्रदीप सिंह राठौर (इंटरनेशनल तबला मेस्ट्रो व अध्यक्ष, पंजाब घराना संगीत अकादमी समिति) और श्री बलविंदर सिंह (म्यूजिक आर्टिस्ट एवं ट्रेनर) उपस्थित थे।एनजीए के छात्र मयंक रावत एवं वैष्णवी कोठियाल ने परम पूज्य महाराज श्री एवं मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ एनजीए के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मूल मंत्र एवं शबद गायन से हुआ, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।प्रतियोगिता का विषय भक्ति गीत संगीत रहा, जिसमें प्रतिभागी विद्यालयों ने भक्ति, श्रद्धा और संगीत के मधुर संगम से सराबोर प्रस्तुतियां दीं। यह प्रतियोगिता न केवल गायन प्रतिभा का मंच बनी, बल्कि छात्रों में एकता, अनुशासन और अध्यात्मिकता की भावना को भी सुदृढ़ करने वाली रही। दर्शकों ने सभी प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से सराहना की।
प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान: दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश, द्वितीय स्थान: होप वे पब्लिक स्कूल, भनियावाला और तृतीय एस.डी.एम. पब्लिक स्कूल, रायवाला ने प्राप्त किया। इस दौरान  विजेता टीमों को मुख्य अतिथि एवं मंचासीन सभी सम्मानित गणमान्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह क्षण सभी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत गर्वपूर्ण और प्रेरक रहा। इस अवसर पर गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी एवं गुरवाणी शिक्षा केंद्र का छठा स्थापना दिवस भी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया।महाराज श्री ने आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. संतोष नामदेव को विद्यालय का प्रतीक चिन्ह एवं शिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतियोगियों की सराहना करते हुए उन्हें भक्ति संगीत की साधना के साथ अपने व्यक्तित्व को निखारने की शुभकामनाएं दीं व ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करने पर एनजीए को बधाई दी।
विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग ने समापन अवसर पर महाराज जी, मुख्य अतिथि, सभी निर्णायकों, अतिथियों, शिक्षकों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया और सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के हेड बॉय बलिहार सिंह एवं हेड गर्ल अनुष्का ने आत्मविश्वास व गरिमापूर्ण शैली में किया।इस अवसर पर सी.बी.एस.ई. सहोदया ग्रुप ऋषिकेश की अध्यक्ष  ललिता कृष्ण स्वामी, निर्मल आश्रम मैनेजर सरदार हरमनप्रीत सिंह, संगीत शिक्षिका दीपमाला कोटियाल, डॉ. गुरजिंदर सिंह, प्रदीप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, समन्वयक सोहन सिंह कैंतूरा, परीक्षा नियंत्रक सरबजीत कौर, खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली, सुनील दत्त पाण्डेय, विजेता सिंह, जूही सचदेवा, ममता पंवार, ज्योति पंवार, स्वदीप पांडे, मंजू सकलानी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

हिन्दी English