ऋषिकेश में वीरा देवी बिष्ट की 65वीं जयंती पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया शुभारम्भ

- वीरा देवी बिष्ट के दोनों पुत्रों रक्तवीर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और संजय प्रेम सिंह बिष्ट के द्वारा विस्थापित कॉलोनी इंदिरा नगर में एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था
- माता पिता के कमाए हुए नाम को आगे बढ़ा रहे हैं दोनों पुत्र रक्तवीर नि. पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और संजय प्रेम सिंह बिष्ट :अनिता ममगाईं
- ऋषिकेश का प्रतिष्ठित परिवार माना जाता है बिष्ट परिवार
- इस अवसर पर लगभग 370 लोगों ने नेत्र जांच करवाई जिनमें से 46 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद और 35 लोगों में दृष्टि दोष मिलने पर उनका निशुल्क इलाज और ऑपरेशन निर्मल आई इंस्टीट्यूट के द्वारा किया जाएगा
- पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में लोकसभा सांसद हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रिब्बन काट कर शिविर का शुभारम्भ किया, इस अवसर पर नि. महापौर अनिता ममगाईं भी रहीं मौजूद

