ऋषिकेश : कुछ दिन पहले पिता अब पुत्र कनक  धनाई भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : चुनाव आने वाले हैं और आने और जाने वालों का सिलसिला जारी है. उसी सिलसिले में  गुरूवार को हरिद्वार रोड स्थित श्यामपुर में एक  फार्म हाउस  में जिला ऋषिकेश के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता  में  सदस्यता  ग्रहण  कार्यक्रम  का आयोजन किया गया l जिसमें भाजपा परिवार में कुछ नए सदस्यों को शामिल करने के लिए सदस्यता दिलाने का कार्यक्रम रखा गया l
इस कार्यक्रम में कनक धनाई अपने समर्थको के साथ भाजपा की  रीति नीति  एवं मोदी सरकार के कार्यो  से प्रभावित  होकर  भाजपा परिवार में शामिल हुए l आपको बता दें, कनक के पिता दिनेश धनाई भी कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हो गए थे और अपनी पार्टी के विलय भाजपा में कर कमल का फूल थाम लिया था. अब बेटे ने भी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. आपको बता दें कनक ने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था अपनी पार्टी (उजपा) तरफ से ऋषिकेश विधानसभा से जिसमें उनकी हार हुई थी. वर्तमान विधायक  व् मंत्री डा प्रेमचंद अग्जीरवाल जीते  थे.  इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट  ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा एवं लोकसभा प्रत्याशी पूर्व  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  की मौजूदगी  मे कनक धनाई तथा उसके बहुत अधिक संख्या में पहुंचे समर्थकों को  भारतीय जनता पार्टी का  पटका पहनाकर तथा पुष्प कुछ देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई lइस अवसर पर  महेन्द्र  भट्ट ने कहा कि भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास इसलिए जो भी हमारे परिवार में शामिल होना चाहता है हम उसका पूरे तहे दिल से अभिनंदन और स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति के अनुसार पार्टी के हित में आगे कार्य करेंगे l इस अवसर पर  त्रिवेन्द्र रावत ने कहा  है कि  मोदी  सरकार मे जनता  के हित  में अनेकों  कार्य  हुए  हैं  l  आज यदि 12 करोड़ घरों में शौचालय एवं  जल पहुंचा है  और 25 करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का कार्य   किसी  ने किया है तो सिर्फ और  सिर्फ मोदी  सरकार ने किया है l
इसलिए अब हमे  जो    वोट  करना है  तो विकसित  भारत  के लिए वोट करना  है  और भारत  को विश्व  का सिरमौर  बनाने  के लिये  वोट करना है  l उन्होंने  कहा  कि हम  सौभाग्यशाली  है कि हमको विकसित  भारत  की यात्रा  मे भागीदार बनने  का सौभाग्य मिल रहा  है l    इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की नए लोग हमारे परिवार में शामिल हुए हैं इससे हमारे मतदान में  बढ़ावा अवश्य होगा और हम अधिक से अधिक मतों से विजय श्री को प्राप्त करेंगे l इस कार्यक्रम में ऋषिकेश विधानसभा चुनाव प्रभारी करण वोहरा, अनीता ममगाई, भगवान सिंह पोखरियाल विधानसभाओं के संयोजक शमशेर सिंह पुंडीर,दीपक धमीजा,  , पुष्पा  ध्यानी, कविता शाह, कृष्ण कुमार सिंघल, संदीप गुप्ता, नरेंद्र रावत, सतपाल राणा, ,  ऋषिकेश विधानसभा के  बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Related Articles

हिन्दी English