रायवाला इलाके से ऑपरेशन कालनेमि के तहत एक फर्जी बाबा गिरफ्तार

- रायवाला पुलिस द्वारा ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत 01 फर्जी बाबा को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश : मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशानुसार ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छदम-भेषधारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, उपरोक्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ऑपरेशन कालनेमि को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशो के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला द्वारा ऑपरेशन कालनेमि को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु थाना रायवाला पर टीम का गठन कर थाना क्षेत्र पर चैकिंग अभियान चलाया गया। रायवाला पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.07.2025 को रायवाला क्षेत्र मे अलग-अलग स्थानो से निम्न व्यक्ति जो कि जनता के मध्य खुद को बाबा बता रहे थे, चमत्कार, देवता के अवतार के नाम पर एवं तन्त्रो/मंत्रो के माध्यम से बिमारी आदि को ठीक करने के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे तथा स्थानीय लोगों द्वारा भी बताया गया कि उपरोक्त व्यक्ति बाबा का छदम भेष धारण कर चमत्कार करने व अन्य सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन देकर लोगों से पैसे ठगते हैं उक्त निम्न व्यक्तियों को ऑपरेशन कालनेमी में अंतर्गत धारा 170 बीएनएनएस में गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार उपरोक्त व्यक्ति से गहनता से विस्तृत पूछताछ कर, नियमानुसार धारा 170 बीएनएनएस अन्तर्गत चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार फर्जी बाबा का विवरण
1.नेल सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 अब्बल सिंह बिष्ट नि0 चांजी मल्ली पो0 जांजी मल्ली पट्टी – हिन्दीव थाना घनशाली टिहरी गढवाल उम्र – 37 वर्ष लगभग
पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
2-हे0का0 222 चन्द्रपाल
3-का0 1286 अमित सैनी