ऋषिकेश में पवन शर्मा की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम का आयोजन, ब्यापारियों ने रखी बात

ऋषिकेश : बुधवार को व्यापार सभा घाट रोड पर युवा भाजपा नेता और प्रतिष्ठित व्यपारी पवन शर्मा की अध्यक्षता में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक में नगर निगम महापौर शंभू पासवान, एस एन ए चंद्रकांत भट्ट,त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज विनेश कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, महामंत्री प्रतीक कालिया, पंकज गुप्ता,शेखर गुप्ता, आशु डंग, मोतीराम टुटेजा व अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सञ्चालन प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. सभी ने अपनी समस्याएं रखी. लगभग 135 के आसपास लोगों की संख्या रही. कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा कॉरिडोर ,सफाई, व्यवस्था त्रिवेणी घाट रोड पर कैमरे और सत्यापन की मांग जोड़ों पर उठी. 



