ऋषिकेश: छिद्दरवाला से जनप्रतिनिधियों का एक शिष्ट मंडल पहुंचा विधायक प्रेमचन्द से मिलने जताया आभार

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला से जनप्रतिनिधियों का एक शिष्ट मंडल आज पूर्व ब्लॉक प्रमुख  भगवान सिंह पोखरियाल जी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के आवास पर पहुँचा। इस अवसर पर छिद्दरवाला क्षेत्र में लगभग 84 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 1.35 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने पर आभार व्यक्त किया गया।शिष्ट मंडल में शामिल पूर्व ग्राम प्रधान श्री सोबन सिंह कैंतुरा ने कहा कि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है और जनता को विकास कार्यों का सीधा लाभ मिला है। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता राणा ने कहा कि डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व में क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कभी कमी नहीं रही।
इस अवसर पर डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए विकास की गति को और तेज किया जाएगा।डॉ. अग्रवाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने की है और इसी उद्देश्य से क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।इस अवसर पर भगवान सिंह पोखरियाल,सोबन सिंह कैंतुरा,मोहर सिंह असवाल, अनीता राणा, पूर्व उप प्रधान हरीश पैन्यूली, राज बहुगुणा, वंश बिष्ट,प्रिंस बगियाल आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English