पी.टी.ए. शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की

ऋषिकेश : कैंप कार्यालय में आज पी.टी.ए. शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट कर अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पी.टी.ए. शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा अपनी प्रमुख मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि पी.टी.ए. शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण/लाभ हेतु निर्धारित कट-ऑफ तिथि को 30 जून 2018 से बढ़ाकर 30 जून 2025 किया जाए, ताकि लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षकों को न्याय मिल सके और उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।
इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने शिक्षकों की मांग को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तत्काल शिक्षा सचिव से दूरभाष पर वार्ता की और मामले में शीघ्र एवं सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों के हितों की रक्षा करना तथा उनकी समस्याओं का समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षक समाज का आधार हैं और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार से इस विषय पर लगातार संवाद कर शीघ्र समाधान के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा कि पी.टी.ए. शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं और राज्य सरकार को उनके योगदान को देखते हुए उनके हित में उचित निर्णय लेना चाहिए।



